मौसम कैसे बदलता है? |

आप सभी ने मौसम को बदलते तो देखा ही है। पर कभी ये सोचा है कि ये मौसम कैसे बदलता है?

आज हम आपको यही बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है।



अगर हम बात करे कि ये ऋतुएं कितनी होती है तो भारत  ऋतुएँ (मौसम) 6 मानी गयी है।

1. सर्दी, 2. गर्मी, 3. बरसात , 4.हेमन्त, 5. शिशिर और  6. वसंत

मौसम के बदलाव का कारण पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना है।
हमारी जो पृथ्वी जो है वह 23 1/2डिग्री झुकी हुई है तो जब वह घूमती है तो कभी एक तरफ ज्यादा झुकाव होता है और दूसरी तरफ कम।
जब  उत्तरी ध्रुव सूरज की तरफ झुका रहता है तो वह गर्मी पड़ती है और दूसरी ओर सर्दी पड़ती है।
Same
ऐसा ही जब दक्षिणी ध्रुव सूरज की ओर झुक जाता है तो वहां गर्मी होती है और उत्तर में सर्दी पड़ती है।
कई लोग ऐसा भी मानते है कि जब भी गर्मी का मौसम होता है तब हमारी जो पृथ्वी है वह सूरज के थोड़ा पास होती है तो गर्मी पड़ती है और इसका opposite जब पृथ्वी सूरज से दूर होती है तो सर्दी पड़ती है।

यही कारण है कि हम मौसम में बदलाव देखते है।


1 Comments

  1. Betway Casino – Welcome Bonus of 200 Free Spins
    Betway poormansguidetocasinogambling is one of the best names when it comes to online 토토사이트 casino in the world. Their games are varied, generous, https://access777.com/ and generous with kadangpintar

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post