मेहनत के बाद भी रिजल्ट क्यों नहीं मिलता? इसे जान लो

दोस्तो अक्सर हमारे साथ होता हैं की हम बहुत मेहनत करते हैं लेकिन हमे उसका रिजल्ट नही मिलता हैं तो ऐसा क्यों होता हैं, चलो इसे एक कहानी की मदद से समझने की कोशिश करते हैं

एक बार 2 शराबी आधी रात को नाव में बैठ यात्रा पर निकल गए, रात भर उन्होंने नाव का चक्कू चलाया । रात भर की यात्रा के बाद उन्हें लगा कि अब तक तो हम तय की हुई मंज़िल पर पहुँच गए होंगे।

दोनो थक चुके थे जब दोनो ने देखा तो वो उसी जगह खड़े थे और वो खूंटे से बंधी रस्सी से नाव को खोलना ही भूल गए थे कुछ इसी तरह का काम आप भी करते है आप काम तो कर रहे होते है लेकिन

नशे में (आधे अधूरे मन से) ऐसे नशे में किया हुआ काम सिर्फ आपकी मेहनत बरवाद करेगा। आपको कहीं पहुँचने ना देगा। इस लिए अगर कोई बडा मुकाम हासिल करना है तो दिखावा करना बंद करो

पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद कैसे रखें? अगर exam में आप भी पढ़ा हुआ भूल जाते हो तो इसे जान लो

और अपनी नाव को पूरी तरह से खुला छोड़ो तभी आप कही पहुँच पाओगे । खुली नाव का मतलब है पूरी तरह से अपने काम के लिए समर्पित हो जाओ। तब कोई अर्थ होगा। वरना बाद में मत कहना कि

मेहनत के बाद भी रिजल्ट क्यों नहीं मिलता। जाओ और आज दिन भर में जितना भी समय बचा है उसे अपना करियर बनाने में उपयोग करो








Post a Comment

Previous Post Next Post