→ आपके जीवन को बेहतर बनाने वाली अच्छी आदतें 

जीवन में सफलता पाने के लिए

व्यक्ति बहुत सी योजनाएं बनाता है

और उन योजनाओं को पूरा करने के लिए मेहनत भी करता है।


1. आप कभी भी खुद को दूसरों के सा compare नही करे।अगर आप ऐसे compare करते है तो आपका self confidence कम होता है।

2. यूट्यूब पर ज्यादा motivational videos देखने से आप कुछ time के लिए motivate हो जाओगे परन्तु आपको जीवन भर motivate रहने के लिए अपने अंदर ही ऐसी भावना पैदा करे।

3. कोई भी काम किसी दूसरे को दिखाने के लिए नही करे क्योंकि जब तक कि खुद उस काम को करने के लिए excited नही हो।

4. कभी भी एक साथ multitask नही करे। क्योंकि जब ऐसे एक साथ दो काम करेंगे तो उन पर ध्यान नही दे पाते है।

5. जोश में आकर कभी भी फैसले नही ले।जब भी कोई फैसला ले उसके लिए कुछ time ले। जब आपको सोचने का time मिलेगा तो उस फैसले से आप अच्छा बुरा सब सोच पाएंगे।

6. खुद के प्रति हमेशा ईमानदार रहे और ऐसे काम करने से पीछे रहे जिससे कि आप औऱ आपके परिवार को अपमान सहना पड़े

7. अपने माता पिता के साथ time spend करे। उनका सम्मान करें और उनका आशीर्वाद ले।उनके साथ अच्छे से बात करें।

8. अपनी असफलता के लिए कभी दूसरों को जिम्मेदार नही माने।

9. कम बोलना और ज्यादा सुनना सीखें।यह एक अच्छी आदत है।

10. पैसों की बर्बादी नही करे इन्हें सही तरीके से काम मे लेना सीखे।

11. अनजान लोगों से बहस नही करे ।इससे आपका time waste ही होगा

12. खुद को हमेशा किसी किसी काम में busy रखें।

13. अपनी गलतियों को पहचाने और स्वीकार करे ताकि उनमे बदलाव कर सके।

14. कभी किसी की feelings के साथ खिलवाड़ नही करे।जो भी बात हो सीधा बता दे दिल रखने के बजाय।

15. Social मीडिया पर कम और real लाइफ पर ज्यादा ध्यान दे।

यह भी पढ़े➤

मानव इतिहास की सबसे बड़ी गलती | The biggest mistake of human history


Post a Comment

Previous Post Next Post