किसी के मरने या ब्रेकअप होने पर हमें दुःख क्यों होता है? 

जब लोग दूर हो जाते है या हमें छोड़ कर हमेशा के लिए चले जाते है तो हम दुःखी (Sad) होते है और ये सोचते है कि उस व्यक्ति के दूर जाने की वजह से हमें दुःख हो रहा है लेकीन असल कारण कुछ और होता हैं

असल मे हम किसी के दूर जाने से नहीं बल्कि, अपनी ही वजह से दुःखी होते है, हम उस व्यक्ति को अपने अंदर जगह देते है और जब वह व्यक्ति हमे छोड़ के चला जाता है या मर जाता हैं तो हमारे अंदर वो जगह खाली हो जाती है। और वही खाली जगह हमें दुःख देती है। 

लेकिन कुछ समय बाद जब वो खाली जगह भर जाती है तो हमें दुःख होना बंद हो जाता है।

अगर दूर किसी ऐसे व्यक्ति की मौत हो जाए जो आपके जीवन मे मायने नहीं रखता और फिर भी आप कहो मुझे उसके लिए दुःख हो रहा है तो आप झूठ कह रहे है।

क्योंकि जिसके जाने से आपके शरीर का कोई हिस्सा खाली ही नहीं हो रहा, तो सीधी सी बात है आपको उसके जाने का कोई गम नहीं है।

किसी अनजान या कम अहमियत (importance) रखने वाले की मौत पर अगर आपके आंसू निकल आए तो इसका कारण आपके अंदर छिपा हुआ कोई दूसरा दुःख है।

क्योंकि हमारे अंदर बहुत से दुःख मौजूद है और जब हमें कोई रोने लायक परिस्थिति मिलती है तो हम रो कर हल्के हो जाते है।


यह भी पढ़े

मनोवैज्ञानिक संकेत जो बताते हैं कि आप प्यार में पड़ रहे हैं. 


Post a Comment

Previous Post Next Post