अगर मानव शरीर पर खाली इंजेक्शन लगा दिया जाए तो क्या होगा?

अगर मानव शरीर पर खाली इंजेक्शन लगा दिया जाए तो यह शरीर के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता हैं और इससे उस शख्स की जान भी जा सकती हैं चलिए इसके बारे में और अच्छे से समझते हैं

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी किसी को इंजेक्शन लगाया जाता है तो इंजेक्शन लगाने से पहले सीरिंज से थोड़ी सी दवा बाहर निकाल दी जाती है। ऐसा इसलिए किया जाता हैं क्युकी इंजेक्शन में जो हवा के बुलबुले होते हैं उन्हें बाहर निकालना जरूरी होता है। यदि हवा के इन बुलबुलों को सीरिंज से ना निकाला जाए तो

ये बुलबुले रक्त (blood) के प्रवाह को रोक (blocked) सकते हैं।

खाली इंजेक्शन लगाने से शरीर के अंदर हवा के छोटे गुब्बारे बन सकते हैं।

इसे चिकित्सा विज्ञान (medical science) की भाषा में Air embolism का नाम दिया गया है। ये एक सामान्य प्रक्रिया है किन्तु मानव शरीर

के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। ये ठीक वैसा ही है जैसे पानी के पाइप में पत्थर, या किसी प्रकार के कचरे का फँस जाना। यदि कचरा छोटा होता है तो पानी के प्रवाह से निकल सकता है किन्तु यदि ये बड़ा हुआ तो पानी का प्रवाह बंद कर सकता है।

इसी प्रकार यदि इन बुलबुलों का आकार अत्यन्त सुक्ष्म है या ये कहीं फँसता नहीं है तो कोई भी समस्या नहीं परन्तु यदि ये बुलबुले आकार में बड़े हैं तो फिर ये एक बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं। यदि हवा के ये बुलबुले प्रवाहित होते हुए मानव मस्तिष्क, हृदय या फेफड़ों की ओर पहुँच जाएँ और वहाँ फँस जाएँ तो रक्त का प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है और फिर कुछ भी हो सकता है

यह भी पढ़े ➤

हमारे शरीर में बाल क्यों होते हैं?

Post a Comment

Previous Post Next Post