नाखून और बाल कटने पर बाकी जगह की तरह दर्द क्यों नहीं होता, जाने पूरी जानकारी

दोस्तों जब भी हमारे शरीर पर थोड़ी चोट लग जाए तो हमे दर्द का एहसास होता है. लेकिन बढ़े हुए नाखूनों और बालों को काटते वक्त हमे बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है. आखिर ऐसा क्यों होता है. चलिए जानते हैं

बड़े हुए नाखून और बालों को काटने पर हमे दर्द नही होता है क्योंकि यह मृत कोशिका (dead cells) से बने होते हैं. लेकिन सिर्फ बढ़े हुए नाखूनों को काटने पर दर्द नहीं होता है. लेकिन जैसे ही हम त्वचा के पास वाले नाखूनों को काटने की कोशिश करते हैं हमें दर्द होने लगता है. क्योंकि यह जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं. लेकिन बाल पूरी तरह मृत कोशिका से बने होते है और उनमें दर्द नही होता. इसलिए बाल टूटते हैं तब भी दर्द का पता नही चलता


शरीर में बाल और नाखून किरेटिन प्रोटीन के बने होते हैं, अगर किरेटिन प्रोटीन की कमी हो जाए तो नाखून टूटने लगते हैं.


दौड़ते समय हमारे पेट मे दर्द

Post a Comment

Previous Post Next Post