जब हम रिकॉर्डिंग में अपनी ही आवाज़ सुनते हैं तो हमें वह पसंद इसलिए नहीं आती

दोस्तो आपके साथ भी ऐसा जरूर होता होगा की जब भी आप अपनी आवाज़ की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते हो तो आपको आपकी ही आवाज अच्छी नहीं लगती है अपनी खुद की आवाज को पसंद नहीं करना सब लोगो के लिए आम बात है और इसे अंग्रेजी में Voice Confrontation भी कहते हैं चलिए आज हम जानते हैं कि हमे अपनी खुद की ही आवाज अच्छी क्यों नही लगती 

Experts बताते है की हम सामान्यतः बात करते समय अपनी खुद की आवाज सुनते हैं, तब दोनों ध्वनि हमारे कानों में जा रहीं होती हैं, पहली मुँह से निकल कर बाहरी हवा के प्रवाह द्वारा और दूसरी हमारी कान की हड्डियों के माध्यम से आंतरिक रूप से स्थानांतरित की गई ध्वनि.


हड्डियों द्वारा चलित यह ध्वनि कम आवृत्ति (Frequency) की होती हैं जो हवा से संचालित मुखर ध्वनि (Human voice) में शामिल नहीं होती हैं! इसलिए जब आप इन हड्डियों की आवृत्तियों के बिना अपनी रिकॉर्ड की गई आवाज सुनते हैं, तो यह हाई फ्रीक्वेंसी में होती हैं और अलग लगती है!


इसका मनोवैज्ञानिक कारण यह हैं कि हम ज्यादातर अपनी आवाज अपने मुँह से ही सुनते हैं, इसलिए हम उसके आदी होते हैं और रिकॉर्डिंग में भी उसी आवाज की उम्मीद करते हैं लेकिन रिकॉर्डिंग वाली आवाज हमारी उम्मीदों के अनुसार नहीं होती जो कि हो भी नहीं सकती

 यहीं कारण हैं कि उम्मीद पर खरा न उतरने के कारण वो आवाज हमे पसंद नहीं आती हैं!

University of Essex के मनोवैज्ञानिक डॉ. सिल्के पॉलमैन का कहना हैं, की ''मैं यह निष्कर्ष लगाऊंगा कि हम जो सोचते हैं उससे कहीं अधिक उच्च ध्वनि की हम उत्पत्ति करते हैं, हमारी आवाज़ हमारी पहचान बनाने में एक बड़ी भूमिका निभाती है और मुझे लगता है कि कोई भी यह महसूस करना पसंद नहीं करता है कि आप वास्तव में अपनी पहचान से अलग दिखें!"

अपने प्रयोगों के माध्यम से मनोवैज्ञानिकों फिल होल्जेमैन और क्लाइड राउजी ने 1966 में निष्कर्ष निकाला कि आवाज का टकराव न केवल आवृत्ति में अंतर से उत्पन्न होता है और आपकी अपेक्षा से भिन्न ध्वनि करता है बल्कि "अतिरिक्त-भाषाई संकेत" भी प्रकट करता हैं, वह आपके व्यक्तित्व के पहलुओं को प्रकट करता है जिसे आप केवल रिकॉर्डिंग से सुनने पर ही पूरी तरह से अनुभव कर सकते हैं! इनमें आपके चिंता का स्तर, अनिर्णय, उदासी, क्रोध, आदि जैसे पहलू शामिल हैं

यह भी पढ़े➤

क्या आपको भी लड़कियों से बात करने में शर्म आती है? तो यह 5 काम करो

Post a Comment

Previous Post Next Post