कागज कैसे बनता है?

आप को पता है कागज किससे बनता हैनही तो हम बताते हैं।

कागज सेल्युलोस से बनता है और सेल्यूलोस पेड़-पौधे और रुई में मिलता है। पेड़ पौधों में सेल्यूलोस शुद्ध मात्रा में नही मिलता है। रुई में 100 %शुद्ध सेल्युलोस मिलता है लेकिन रुई से कागज बनाना बहुत महंगा पड़ता है।इसलिये कागज पेड़ पौधों से मिलने वाले सेल्यूलोस से ही बनाते है।

सेल्यूलोस पेड़ के तने में मिलता है और यह चिपचिपा पदार्थ होता है।जिससे की पतले पतले रेशे बनाये जाते है। फिर इन रेशो को जोड़कर कागज की पतली परते बनाते है।वैसे तो रुई से सबसे शुद्ध कागज बने मतलब बहुत अच्छी गुणवत्ता वाला।

पर रुई का सेल्यूलोस  होने के कारण इससे कपड़े ही बनाये जाते है।

जिन पोधो में सेल्यूलोस अच्छी मात्रा मे मिल जाता है उनसे अच्छी गुणवत्ता वाला कागज बन जाता है।रद्दी कागज और फ़टे पुराने कपड़ो से भी कागज अच्छी गुणवत्ता वाला बनता है।

यह भी पढ़े➤

मौसम कैसे बदलता है? | How does weather change occur?

मानव इतिहास की सबसे बड़ी गलती | The biggest mistake of human history

1 Comments

  1. Harrah's Cherokee Casino Resort debuts $2.2B
    Harrah's Cherokee Casino 시흥 출장샵 Resort announced the completion of a 광양 출장마사지 $2.2 하남 출장샵 billion 충청남도 출장마사지 renovation project at Harrah's Cherokee Valley River Casino 광양 출장안마 on

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post